
गुलाबपुरा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, वार्ड न 1 ,वार्ड न 3 एवं पुराना जोरावरपुरा गुलाबपुरा में अर्पण फाउंडेशन के CEO अभय भार्गव की ओर से बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल के अंतर्गत कुल 95 स्वेटर बच्चों को वितरित किए गए।अर्पण फाउंडेशन का यह सराहनीय प्रयास सर्दी के मौसम में बच्चों को गर्माहट प्रदान करने तथा उन्हें नियमित रूप से विद्यालय एवं आंगनवाड़ी आने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। स्वेटर प्राप्त करते समय बच्चों के चेहरों पर दिखाई दी खुशी ने इस कार्यक्रम को और भी सार्थक बना दिया।विद्यालय स्टाफ ने अर्पण फाउंडेशन एवं CEO अभय भार्गव के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रहने की कामना की। प्रधानाध्यापक रेखा नाहर,रंजना शर्मा एवं समीना प्रवीण व अध्यापक सुखमाल जैन व समाजसेवी संजय दहिया,मंजू पवार, अरिहंत जैन उपस्थित रहे।

