
पुष्कर । अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले आयोजित मूंछ प्रतियोगिता में शाहपुरा के पार्षद और मिस्टर बियर्ड मेन के नाम से मशहूर डॉक्टर इशाक खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । शाहपुरा के ही एडवोकेट दीपक पारीक,प्रवीण सुखवाल और लोकेश प्रजापत ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया। डॉ इशाक खान ने बताया कि आज हुई इस प्रतियोगिता संपूर्ण भारत से 33 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया।मूंछ प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियो में बहुत ही कड़ा मुकाबला देखने को प्रतियोगिता के परिणाम शाम तक घोषित नहीं करने के कारण सभी मायूस हुए। पर्यटन विभाग की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अधिकतर मूंछंदर राजस्थानी परिधान पहनकर यहां पहुंचे थे। प्रतियोगी मूंछों को सजाकर मैदान में उतरे जहां दर्शकों व निर्णायक के सामने अपनी-अपनी मूंछों का प्रदर्शन किया। किसी ने मूंछों के दोनों ओर से ताव लगाकर तो किसी ने 8 से 10 फीट लंबी मूंछों की कारीगरी को बेहतरीन तरीके से पेश किया। कारीगरी-बारीकी से सजी यह मूंछें राजस्थान की आन, बान और शान का प्रतीक मानी जाती हैं। इस मूंछ प्रतियोगिता में शाहपुरा, भीलवाड़ा के ईशाक खान विजेता रहे। दूसरे स्थान पर गोपाल प्रताप सिंह और तीसरे स्थान पर कमलकांत गुर्जर ओर देवा मारवाड़ी रहे ।मूंछ प्रतियोगिता में दूसरी बार भाग ले रहे दीपक पारीक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेना दाढ़ी और मूंछ के शौकीन लोगों का सपना रहता है साथ ही राजस्थान की कला और संस्कृति के प्रति अदभुत आकर्षण देखने को मिलता है दाढ़ी और मूंछ के पर्याय बन चुके।इशाक खान इससे पहले भी कई प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की मूंछ प्रतियोगिताओं में भाग ले लेकर कई खिताब अपने नाम कर चुके है हैं जिसमें मिस्टर बियर्ड राजस्थान, मिस्टर ट्रेडिशनल राजस्थान, मिस्टर लांगेस्ट बियर्ड, मि . भीलवाड़ा, मूंछ श्री शाहपुरा, मूंछ श्री भीलवाड़ा और नेशनल फंकी बियर्ड चैंपियन आदि प्रमुख है खान का कहना है कि अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूंछ प्रतियोगिता में देश का नाम रोशन करना चाहते हैं खान के मूंछ प्रतियोगिता में प्रथम आने पर परिवार वालों एवं शहर वालों में खुशी की लहर है। इस मौके पर उनके साथ रेहान खान मौजूद रहे।

