डूंगरपुर (मनोज शर्मा): अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि.), डूंगरपुर इकाई द्वारा वागड़ क्षेत्र की ब्राह्मण प्रतिभाओं और पुरोहितों का सम्मान समारोह गुरुकुल कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबोला मठ के महंत श्री शिवशंकर दास जी महाराज, मुख्य आतिथ्य जीएसटी कमिश्नर हितेश त्रिवेदी, मुख्य वक्ता सोमनाथ मिश्रा, विशिष्ट अतिथि शरद जोशी, हेमंत पंड्या, दीपिका जोशी, मोहन जोशी रहे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की 75 प्रतिभाओं और 150 पुरोहितों का सम्मान स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और ऊपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। जिलाध्यक्ष धनेश्वर पंड्या ने सभी का स्वागत किया।कार्यक्रम संयोजक हरिप्रसाद दवे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रदेश महासचिव नरेश जोशी ने सभी प्रतिभाओं को देश के विकास में योगदान देने और पुरोहितों को सर्व समाज के हित में मार्गदर्शन देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विक्रांत चौबीसा ने किया और आभार और धन्यवाद गजेश जोशी, विनय चौबीसा और शीतल भट्ट ने किया। कार्यक्रम के दौरान नरेश जोशी ने आदित्य हृदय स्त्रोत का सामूहिक पाठ कराया और उन्नति जोशी ने भजन प्रस्तुत किया।


