जयपुर (विजय जायसवाल) गुलाबी नगरी जयपुर में ओनारिका मिस मिसेज इंडिया – सीजन 2*” का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन ने भारत की संस्कृति को बढ़ावा दिया और ब्यूटी पैजेंट को अलग तरह से प्रस्तुत करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया,रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं और युवतियों ने “*ओनारिका मिस मिसेज इंडिया – सीजन 2*” के अनुरूप मंच पर अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास की चमक बिखेरी। रैंपवॉक के दौरान उनकी गरिमामयी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।प्रोग्राम में प्रतिभागी राजस्थान के कई जिलों से जैसे जयपुर, जोधपुर, सीकर, बीकानेर और बाहर से जैसे गुजरात, पंजाब और हरियाणा से भी आए। कंचन हाडा “ओनारिका मिसेज इंडिया इंप्रेस 2025*” बनी! कंचन हाडा ने बताया कि इस कार्यक्रम में चयन से लेकर परिचय,गुरुमिंग ,धैर्य ,व्यक्तित्व विकास,आदि चीजों का गोल पार करते हुए फाइनल राउंड में पहुंची और ओनारिका मिसेज इंडिया इंप्रेस 2025* का क्राउन लेकर जयपुर का नाम रोशन किया ! सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड स्टार कपिल निर्मल और राजस्थान के एक्टर बलबीर सिंह ने शिरकत की साथ में गुजरात से पधारे प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राजेंद्र सिंह राठौर मुख्य अतिथि रहे।
इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक रहे। ओनारिका ज्वेल्स, जयसवाल समाज,होटल रघुराज पैलेस, एवं कई लेडीज क्लब रहे।

