गुलाबपुरा। महावीर इंटरनेशनल गुलाबपुरा के तत्वाधान में गोपाल गौशाला गुलाबपुरा में गायों को गुड खिलाया साथ ही नए सदस्य वीर अविनाश मेवाड़ा का सभी सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर वीर अध्यक्ष अजित नाहर, सचिव वीर विपिन मेहता, उपाध्यक्ष वीर नोरत चपलोत,वीर सचिव विपिन मेहता, मिडिया प्रभारी वीर गौतम आंचलिया,वीर मदन लाल रांका, वीर कमलेश लढा वीर राहुल चोरड़िया उपस्थिति रहे।लाभार्थी परिवार वीर फतेह लाल अमित कुमार काटेड धन्यवाद ज्ञापित किया।


