

प्रदेश सरकार सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए कृत संकल्पित—संसदीय कार्य मंत्री
जोधपुर । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को ग्राम पंचायत शुभदण्ड में 13 करोड़ रुपए की लागत से बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत धवा से दुंदाड़ा डामर सड़क और परिहारों की ढाणी ग्राम पंचायत लूणावास खारा में 2 करोड़ की लागत से बजट स्थाई मरम्मत कार्य धवा से परिहारों की ढाणी सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने बजट में प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण सड़कों, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी आवश्यकताओं संबंधी कार्य करवाए जा रहे है। श्री पटेल ने कहा प्राथमिकता के आधार पर क्रमिक रूप से क्षेत्र की सभी सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही जिन कार्यों का आज शिलान्यास किया जा रहा उन कार्यों को तय समयावधि में पूर्ण कर लोकार्पण किया जाएगा।बजट में मिली अनेक सौगातें संसदीय कार्य मंत्री ने कहा प्रदेश के ऐतिहासिक बजट में लूणी विधानसभा क्षेत्र को सांगरिया सैटलाइट अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी, उप स्वास्थ्य केन्द्र, कुड़ी भगतासनी नगरपालिका, विवेक विहार उपखंड कार्यालय एवं सड़क निर्माण कार्यों सहित अनेक सौगातें मिली है।
फींच और पाल में बनेंगे 132 केवी के जीएसएस
श्री पटेल ने कहा बजट में पहली बार लूणी क्षेत्र में फींच और पाल में 132 केवी के जीएसएस की सौगात मिली है। साथ ही जीएसएस निर्माण एवं आरडीएसएस योजना का कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा।
अवैध पेयजल कनेक्शन करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही पटेल ने कहा क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए अवैध कनेक्शन के करने वाले व्यक्तियों विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही कर अवैध कनेक्शन काटे जाएंगे। उन्होंने सभी से आह्वान किया जल संसाधन सीमित है इसका उपयोग मितव्ययता के साथ करें और जल को व्यर्थ नहीं बहाएं।
ये रहे उपस्थित कार्यक्रम में प्रधान धवा गोविंदराम, उप प्रधान शेराराम पाबड़, जिला परिषद सदस्य चैनाराम पटेल, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र प्रसाद मेघवाल,सरपंच शुभदंड जब्बर सिंह, सरपंच लूनावास खारा भंवर कंवर, उपखंड अधिकारी पुखराज कंसोटिया, विकास अधिकारी सुखराम बिश्नोई, तहसीलदार इमरान खान, तहसीलदार झंवर देवाराम, अधिशाषी अभियंता मोहम्मद शरीफ, श्याम खीचड़, श्रवण पटेल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।