

बेलगाम: बेलगाम जिला मराठी डिजिटल मीडिया परिषद जो महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघसे संबद्ध है, की पहली बैठक आज गुरुवार को बेलगाम में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डिजिटल मीडिया के महाराष्ट्र राज्य कार्यकारी सदस्य अनिल धुपदाले उपस्थित थे।
इस बैठक में अनिल धूपदाले ने मराठी पत्रकार डिजिटल मीडिया परिषद के लक्ष्यों और रणनीतियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने सभी से मिलकर समन्वित तरीके से काम करने की अपील की ताकि भविष्य में डिजिटल मीडिया क्षेत्र के पत्रकारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
श्रीकांत काकतीकर ने बेलगाम सीमा क्षेत्र में मराठी भाषीक पत्रकारों के सामने आने वाली बाधाओं का विस्तृत विवरण दिया। वहीं, बेलगाम सीमा क्षेत्र के पत्रकारों को कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से उपायोजना का लाभ मिलना चाहिए,इस बाले मे चल रहे कामकाज के की जानकारी दी। पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू करने को लेकर जानेवारी माह हावड़ा में आयोजित भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पत्रकारों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। इस कार्य में हमारी संस्था को भी पूरा सहयोग देना चाहिए। राज्य सरकार को अपने राज्य में राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों को पूरी सुरक्षा देनी चाहिए। इस संबंध में कानून तुरंत लागू किया जाना चाहिए।’ डिजिटल मीडिया को आधिकारिक मान्यता मिलने के साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह इस क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों को भी रियायतों की घोषणा की जानी चाहिए। इस बाले मे उपस्थित अन्य सदस्योने पुर्ण सहमती दर्शायी।
बेलगाम जिला डिजिटल मीडिया पत्रकार परिषद की एक वरिष्ठ स्तरीय बैठक निकट भविष्य में बेलगाम में आयोजित की जानी चाहिए। इसमें यथासंभव अधिक से अधिक डिजिटल मीडिया पत्रकारों को शामिल किया जाना चाहिए। उनके सुझावों को सुना जाना चाहिए. परिषद की बेलगाम शाखा के उद्देश्य निर्धारित किये जायें। परिषद के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाये। इस पर भी सभी ने एक राय व्यक्त की. सुहास हुद्दार ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर अमृत बिरजे, रोहन पाटिल, संजय चौगुले, परिषद प्रतिनिधि शेखर पाटिल, हीरालाल चव्हाण और अन्य सदस्य उपस्थित थे।