

गुलाबपुरा । भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा विगत 22 नवंबर को आयोजित वरिष्ठ नागरिक रोडवेज बस रियायती पास शिविर में आए 115 आवेदनों में से स्वीकृत 110 पास का वितरण स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में किया गया । वरिष्ठ नागरिकों ने अपने पास प्राप्त कर भारत विकास परिषद के सेवा कार्य की सराहना की।इस अवसर पर प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा, किशोर राजपाल,ओम प्रकाश शर्मा और सेवा प्रमुख संपत व्यास सत्यनारायण अग्रवाल सहित दिनेश छतवानी ने वितरण में सहयोग प्रदान किया।