

आगुचा। भोजरास ग्राम पंचायत के दौलतपुरा गांव में नई आंगनबाड़ी का उदघाटन किया गया। पुरे राजस्थान में राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 1000 आंगनबाड़ी खोली थी जिसमें
आसींद हुरडा विधानसभा के विधायक जब्बर सिंह सांखला की अनुशंसा से भोजरास ग्राम पंचायत के दौलतपुरा गांव में पहली वर्षगांठ पर आंगनबाड़ी का चयन किया गया। जिसकी शुभारंभ पर अध्यक्षता भाजपा जिला मंत्री रेखा देवी अजमेरा ने की। आंगनबाड़ी स्टाफ व अतिथियों द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म की। सीडीपीओ हुरडा चेनलता सोनवाल, सरपंच फूलचंद जाट, भाजपा नेता अशोक अजमेरा, पंचायत समिति सदस्य जगदीश कुमार राव , भाजपा नेता राजवीर सिंह ,भूपेंद्र सिंह , उप सरपंच ओमप्रकाश प्रजापत , भारत विकास परिषद सचिव भंवर लाल टेलर, दुर्गा प्रसाद मालपानी, जगदीश टेलर, श्याम लाल तेली, गोगाराम खारोल बलदेव खारोल हेमराज खारोल गणेश खारोल शंकर खारोल सहित भोजरास ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी का स्टाफ सहित दौलतपुरा गांव के ग्रामीण मौजूद थे। अन्त में सभी ग्रामीणजनो ने विधायक महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया ।