

जोधपुर। सिवांची गेट स्थित श्री प्रत्यक्ष महावीर बालाजी मंदिर में रविवार को सर्दी के बढ़ते हुए तेवर को देखते हुए रविवार को बालाजी भगवान को कंबल और शॉल ओढ़ाई गई। मंदिर समिति के लोकेश वैष्णव ने बताया की मंदिर के मंहत भगवान दास वैष्णव ने सुबह बालाजी श्रृंगार करने के बाद उन्हें शॉल व गर्म कपड़ों से ढका गया, साथ ही भोग में फीणी,केसर का गर्म दूध और जलेबी का भोग लगाकर महाआरती की। आरती के पश्चात सभी आए भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिरों के पुजारियों कि यह भगवान के प्रति श्रद्धा और सेवा भाव जताने का तरीका है। श्रद्धालुओं को इससे खुशी मिलती है।स्वरूपसिंह,राजू जांगिड़,रामसिंह, गोपीकिशन उपस्थित रहे ।