
बिजयनगर।श्री मसानिया भैरव धाम,राजगढ़ के मुख्य उपासक गुरुदेव श्री चंपालाल महाराज का जन्मदिवस आज राजगढ़ में धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया।इस पावन अवसर पर राहुल सेन,भाजपा अजमेर देहात के जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड एवं सत्यनारायण सेन ने गुरुदेव श्री चंपालाल महाराज को माला पहनाकर, पारंपरिक साफा बाँधकर तथा केक काटकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।उपस्थित श्रद्धालुओं ने गुरुदेव को शुभकामनाएं अर्पित की और उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शन की कामना की।श्री चंपालाल महाराज वर्षों से मसानिया भैरव धाम में धर्म, भक्ति और सेवा के माध्यम से समाज को दिशा दे रहे हैं। उनके जन्मदिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम भक्तों के लिए पुण्य और प्रेरणा का माध्यम बना। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं में भक्ति, उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

