

जयपुर । जयपुर में जगतपुरा स्थित स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान कॉलेज में पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम “डेमिस्टीफाइंग आउटकम बेस्ड एजुकेशन” का समापन शनिवार, 3 मई 2025 को किया गया। इस प्रोग्राम का उद्देश्य कॉलेज के फैकल्टी को आउटकम बेस एजुकेशन (OBE) की बारीकियों से अवगत कराना था। कार्यक्रम के पहले दिन प्रोफेसर अजय कुमार बंसल (सेंट्रल यूनिवर्सिटी, हरियाणा) ने डेवलपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ऑफ OBE के ऊपर व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान के दौरान प्रोफेसर अजय कुमार बंसल ने बताया कि OBE एक ऐसी शैक्षिक प्रणाली है, जो शिक्षण और मूल्यांकन को छात्रों द्वारा प्राप्त किए जाने वाले विशिष्ट लक्ष्यों या परिणामों के इर्द-गिर्द केंद्रित करती है। इसे एक छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण माना जाता है क्योंकि इसमें छात्रों की सफलता के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान पर जोर दिया जाता है न कि केवल पाठ्यक्रम को पूरा करने पर। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्युत तथा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन डॉ.दीपक सिनवार (डिप्टी डायरेक्टर क्वालिटी एंड कंप्लायंस) मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर PO अटेनमेंट एंड एक्शन टेकन रिपोर्ट्स पर बात की। तीसरे दिन प्रोफेसर घनश्याम सिंह (एमएनआईटी, जयपुर), चौथे दिन डॉ.अजय कुमार शर्मा (RTU कोटा) द्वारा OBE के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए गए। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रोफेसर HAG दिलीप शर्मा (एमएनआईटी जयपुर) ने डिजाइनिंग ऑफ पर व्याख्यान दिया। यह एफडीपी हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन तथा ऑफलाइन) पर आयोजित की गई। कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर वीरेंद्र स्वरूप संगतानी, डॉ.विपिन जैन तथा विवेक शर्मा थे।