


दांतारामगढ़। वार्ड नंबर 04 नोपाजी की ढाणी के पूर्व वार्ड पंच, समाजसेवी धुडा़रामजी उज्जीवाल दांता का 80 वर्ष की आयु में 28 जनवरी मंगलवार को दोपहर 4 बजे आकस्मिक निधन हो गया। धुडा़रामजी अपने पिछे भरापूरा परिवार छोड़ कर गये है तथा जानकारी के अनुसार इनका अंतिम संस्कार बुधवार 29 जनवरी को सुबह 10:15 बजे दांता कस्बे के कुमावत व गुर्जर मोक्ष धाम में किया जायेगा। इनके निधन पर जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया।