


दांतारामगढ़ । प्राविधिक शिक्षा निदेशालय और आरसीवीईटी के तत्वाधान में नवयुग प्राइवेट आईटीआई धींगपुर, दांतारामगढ़ में एकदिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें फाइनल मैच टैगोर आई टी आई दांतारामगढ़ और नवयुग आई टी आई, टीमों के बीच खेला गया जिसमें विजेता टीम नवयुग आईटीआई धींगपुर तथा उपविजेता टैगोर आईटीआई दांतारामगढ़ 25 – 22 के अंतर से विजेता रही , इस प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने भाग लिया जिसमें श्रीराम आईटीआई पलसाना, बालाजी आईटीआई बाय , आंचल आईटीआई रींगस, गुरुकुल आईटीआई चौमू पुरोहितान ने शानदार प्रदर्शन किया । एकदिवसीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि फूलचंद बुराणिया, प्रभु बिजारणियां, राकेश बुराणिया, गजानंद मौर्य ,सुनील काजला , कन्हैयालाल कुमावत, भूपेंद्र सिंह तंवर , डॉ महेंद्र सिंह शेषमा , डॉ शिवपाल सिंह, महेश कुमार मीणा, ओम प्रकाश कुमावत, रामावतार कुमावत ,महेश कुमावत, भवानी सिंह ,राकेश महला, प्रकाश काजला एवं समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।