
खारी का लाम्बा (नई आबादी) स्तिथ राजकीय संस्कृत विधालय मे अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देकर पदोन्नति प्राप्त करने वाले शिक्षा विद राजमल शर्मा व इसी विधालय मे पदोन्नति के बाद रिक्त पद पर विभागीय आदेशानुसार प्रधानाध्यापक पद पर पवन शर्मा के पद स्थापित होने पर पंचायत क्षेत्र के समाज सेवी, युवा नेता एडवोकेट अनिल वैष्णव के नेतृत्व मे ग्रामवासियो ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया I वैष्णव ने दोनों शर्मा को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुवे छात्र एवं छात्राओं के भविष्य निर्माण को सुरक्षित करने के लिए विधालय को वरिष्ठ उपाध्याय मे कर्मोन्नत करवाकर पुनः यही पदस्थापित करवाने का आश्वासन दिया I स्वागत के दौरान ग्राम के मोतवीर शंकर नायक, कैलाश रेगर,खैमराज सोलंकी, राकेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे I

