

बालोतरा। बालोतरा पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शिल्ड के तहत एक साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 3 ई-मित्र बीसी संचालकों सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवकों को लालच देकर उनके नाम से फर्जी बैंक खाते खुलवाते थे।
7 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। थाना अधिकारी चेल सिंह के अनुसार, ई-मित्र संचालक लक्ष्मण और उसके साथी स्थानीय युवकों के खातों का दुरुपयोग कर रहे थे। ये लोग ठगी की रकम को इन खातों में प्राप्त कर तुरंत निकाल लेते थे। पुलिस ने लक्ष्मण से कंप्यूटर सेट, मोबाइल फोन और बायोमेट्रिक मशीन जब्त की। जांच में पता चला कि ई-मित्र संचालक रुपाराम, नरेंद्र कुमार और खरताराम इस गिरोह के प्रमुख सदस्य थे। ये बिचौलियों की मदद से फर्जी खाते खुलवाते थे।गिरफ्तार आरोपियों में सोयल खां, अनिश खान, रियाज मोहम्मद, खरताराम और समीर शामिल हैं। पुलिस ने दो लैपटॉप, एक कंप्यूटर सेट और कई मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल उदय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।