

बाड़मेर। बाड़मेर जिले की RGT पुलिस ने ऑपरेशन संपोलिया के तहत नशा तस्करी खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4.700 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। साथ मादक पदार्थ परिवहन में ली गई इको कार को जब्त किया है।पुलिस के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और वांटेड आरोपियों की डिटेन करने के लिए अभियान चल रहा है। इसके तहत थानाधिकारी आदेश कुमार मय पुलिस जाब्ते ने सूचना के आधार पर गांव नोखड़ा में संदिग्ध इको कार को रुकवाया। कार में सवार ड्राइवर से नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम मूलाराम पुत्र वीरमाराम निवासी गुरुओं का तला, नोखड़ा बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें रखे 4 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त बरामद किए। आरोपी मूलाराम को डिटेन किया गया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि मूलाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे मादक पदार्थ कहां से लेकर आया इसको लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं कार को भी जब्त कर लिया। कार्रवाई में एएसआई रमेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पूनमचंद, कॉन्स्टेबल रामचंद्र, नारणाराम, महिला कॉन्स्टेबल सुआ शामिल रही।