

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में शांति भंग करने और अन्य मामलों में 28आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ आरोपी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि अन्य विभिन्न प्रकरणों में वांछित थे।
शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार:-
सदर थाना: विकास मल्होत्रा, हरफूल जाट, गोरधन जाट, राजू जाट और नारायण जाट
हमीरगढ़ थाना: भैरू सिंह जहाजपुर थाना: अकरम मंसूरी
शक्करगढ़ थाना: केलाराम मीणा और किशनलाल मीणा
आसींद थाना: दिनेश गुर्जर, नारायण गुर्जर, प्रकाश चंद और कैलाश
पुर थाना: फूलचंद माली, पवन माली, चांदमल माली और जाहीर मेव को गिरफ्तार किया गया,
इसके अलावा, कुछ अन्य मामलों में वांछित 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें रामप्रसाद आचार्य, मस्तीराम वैष्णव और अन्य शामिल हैं।
.