
छोटे से गांव में इस प्रोजेक्ट लगाने के लिए अखिल भारतीय किशनगढ़ रेनवाल प्रवासी मंडल ने रामनिवास नोवाल का किया सम्मान।
किशनगढ़ रेनवाल (मनोज शर्मा) अखिल भारतीय किशनगढ़ रेनवाल प्रवासी मंडल ने रविवार को गदरी स्थित नोवाल नेचर केयर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के उद्घाटन समारोह में रामनिवास नोवाल का सम्मान किया और छोटे से गांव में इस प्रोजेक्ट के लिए उनको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रवासी मंडल के अध्यक्ष विश्वनाथ मारू, वरिष्ठ सदस्य रामअवतार भारद्वाज ,कोषाध्यक्ष सीता राम जाखोटिया ,संयुक्त महासचिव कमल जैन और सदस्य पुनीत मारू साथ थे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, पूर्व मंत्री राजकुमार रणवा, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, सीकर के पूर्व विधायक रतन जलधारी, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह , यूआईटी सीकर के पूर्व चेयरमैन हरिराम रनवा, पवन पुजारी, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया ।

