
जेडीए गोविंद विहार आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए आम जनता हो रही है भ्रमित
जेडीए आवासीय योजना गोविंद विहार में 6 लाख से 12 लाख के बीच के वेतन भोगीयो के लिए नहीं है कोई आवास ?
जयपुर : जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 25 दिसंबर 2024 को गोविंदपुरा रोपाड़ा में गोविंद विहार आवासीय योजना निकाली गई हैं। यह आवासीय योजना आम जनता को भ्रमित कर रही है। इस आवासीय योजना में 6 लाख से 12 लाख तक के आय वर्गों के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भूखंड निर्धारित नहीं किए गए हैं, जिसके चलते आम जनता काफी परेशान हो रही है। इस संबंध में हमारे रिपोर्टर ने जोन आयुक्त से बात की तो उनके द्वारा इस संबंध में स्पष्ट जवाब नहीं दिया, उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कहकर फोन बंद कर दिया। फिर इस संबंध में जेडीसी को ईमेल के जरिए प्रकरण के बारे में बताया गया लेकिन जवाब प्राप्त नहीं हुआ। समस्त अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 6 लाख से 12 लाख तक के आय वर्गों वाले आमजन को इस आवासीय योजना से वंचित किया गया।