


दांतारामगढ़ । घाटवा ग्राम के वरिष्ठतम नागरिकों में से एक मांगीलाल जी सैनी (सेवानिवृत आयुर्वेद कर्मचारी) का 95 वर्ष की आयु में 4 जनवरी को देवलोकगमन हो गया है। आपने अपने जीवन काल में बतौर आयुर्वेदकर्मी होते हुए ग्राम की सेवा की, तथा पर्यावरण और प्रकृति प्रेमी रहते हुए ग्राम और आस पास के क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में न सिर्फ छायादार वृक्ष लगाये बल्कि यथासंभव उनका पालन पोषण भी किया। सैनी अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्रियां सहित भरा पुरा परिवार छोड़कर गये है । सैनी का अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। इस दौरान उनके अंतिम संस्कार में घाटवा ग्राम के गणमान्य नागरिक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। सैनी के निधन पर जनप्रतिनिधियों सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया।