सीकर । सैनी समाज की टीम सीकर सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष राजकुमार दैया के अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश सैनी कृषि मंडी अध्यक्ष रतन लाल सैनी महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण संस्थान सचिव ओ पी सैनी के साथ इंदौर पहुंचकर प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात की और सैनी समाज संस्था की गतिविधियों के बारे में चर्चा की समाज द्वारा चलने वाली महात्मा ज्योतिबा फुले करियर एकेडमी कोचिंग संस्था के बारे में सभी को बताते हुए शिक्षा क्षेत्र में सभी से योगदान करने की अपील की ओर जल्द से जल्द हॉस्टल चालू करने की मंशा जाहिर की उक्त मौके पर राजस्थान के दातारामगढ़ के प्रवासी परिवार तेजपाल जी सैनी धर्मेंद्र सैनी गंगा सहाय सैनी पिछले 31 वर्षों से इंदौर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं टीम द्वारा उनका साफा पहनाकर परिवार सहित उनका स्वागत किया और सीकर सैनी समाज संस्था में पधारने का न्योता दिया सैनी परिवार इंदौर में भी सैनी समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं और समाज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं संस्था सचिव राजेश सैनी ने इतनी दूर जाकर भी समाज के बारे में इस तरह की सकारात्मक सोच रखने पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल की कामना की