गुलाबपुरा। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक के गुलाबपुरा आगमन व पवन पारीक को लगातार विप्र फाउंडेशन के तीसरी बार राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत होने पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, समाज बंधुओ ने पारीक होटल में माला, साफा, दुपट्टा पहना कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया। तीसरी बार लगातार राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत होने पर समाज बंधुओ ने बधाई दी। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव मधुसूदन पारीक ने बताया पवन पारीक तीसरी बार राष्ट्रीय महामंत्री बने है और इसके साथ वह और भी अनेक संगठनों से जुड़ कर समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। राष्ट्रीय महामंत्री पारीक के साथ समाज जनों ने ई-लाइब्रेरी संचालन सहित संगठन के विभिन्न प्रकल्पो के साथ साथ भविष्य में आने वाले विभिन्न आयोजनों व गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। स्वागत समारोह में गोवर्धन लाल पारीक , हरिशंकर पारीक, वासुदेव दाधीच, विकास आचार्य, सत्यनारायण तिवाडी, ओम जोशी, श्रवण दाधीच, विमल पाराशर, विनोद पुरोहित, जितेंद्र पारीक, मुकेश जोशी, मनोज शर्मा, कमल शर्मा, रामनारायण पुरोहित, सुमित पारीक, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, अमित पारीक, विष्णु शर्मा एवं ब्राह्मण समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।