
भीलवाड़ा । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शीतलहर और बढ़ती ठंड को मध्य नजर रखते हुए जिले की सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों का समय परिवर्तन किया है।कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक योगेश चंद्र पारीक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चल रही शीत लहर और संभावित कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शहर सहित जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है। उन्होंने बताया कि जो विद्यालय सरकारी और निजी एक पारी में चल रहे हैं उनका समय यथावत रहेगा तथा दो परियों मे संचालित होने वाले सभी विद्यालयों सरकारी व निजी का समय 14 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रातः 10:00 बजे से 4:30 बजे तक रहेगा ।