

आसींद। 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 19 वर्षीय छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टेन स्क्वायर स्पोर्ट्स एकेडमी आसींद की छात्रा कोमल वैष्णव का राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है l सरस्वती विद्यालय के संचालक गोपाल माली ने बताया कि कोमल सरस्वती बाल विद्या मंदिर विद्यालय कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत है व टेन स्क्वायर स्पोर्ट्स एकेडमी आसींद के संचालक सुरेन्द्र कुमार व निर्मल सिंह शेखावत ने बताया कि कोमल क्रिकेट का प्रशिक्षण पिछले 02 वर्ष से टेन स्क्वायर एकेडमी में ले रही हैं l शारीरिक शिक्षक मोहम्मद हुसैन व ओम प्रकाश प्रजापत ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 29 जनवरी से 03 फरवरी तक उदयपुर में आयोजित होगी l इस मौके पर एकेडमी के अध्यक्ष गोपाल लाल ,सचिव लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा व आसींद शहरवासी विक्रम सिंह, अनिल तंवर, मनीष वैष्णव, आरीफ पठान, हरीश गुर्जर, प्रहलाद वैष्णव, निर्मल मेघवंशी , कालू रैगर , शंकर प्रजापत, सांवर गुर्जर ने खुशी जाहिर की l