

गुलाबपुरा। जन अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष गौरव जीनगर एवं जिलाध्यक्ष शंभू कीर की अनुशंसा से ओमप्रकाश दायमा ( हुरड़ा) को जन अधिकार मंच भीलवाड़ा के जिला महामंत्री पद पर मनोनीत किया। कवि दिलखुश राव सुरास,जिला प्रवक्ता जन अधिकार मंच भीलवाड़ा ने ओमप्रकाश दायमा को बधाई देते हुए कहा आपसे आशा करते है कि आप आमजन के अधिकारों को लेकर सदैव संघर्षशील रहते हुए जिला महामंत्री पद का दायित्व पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।आपको नवीन दायित्व की ढेरों बधाइयां जन अधिकार मंच आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं करता है।