

गुलाबपुरा। प्रेस क्लब गुलाबपुरा में दिनांक 16 जनवरी 2025 को दुर्गा वाहिनी की प्रखंड बैठक आयोजित हुई। बैठक मे गुलाबपुरा प्रखंड के हुरड़ा खंड की दुर्गा वाहिनी संयोजिका के रूप में अनीता वैष्णव के नाम की घोषणा कि गई । नवीन दायित्व घोषणा के पश्चात अनीता वैष्णव ने संगठन,देश,धर्म,समाज एवं अपने दायित्व के प्रति सजग रहने एवं अपने दायित्व के प्रति जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष दाधीच की उपस्थिति मे दुर्गा वाहिनी की सह जिला संयोजिका खुशी दाधीच एवं गुलाबपुरा प्रखंड संयोजिका पायल तिवारी द्वारा नवीन दायित्व की घोषणा की गई । बैठक मे भारती तोमर, पायल एवं खुशी उपस्थित रही ।