

_कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल_
शाहपुरा। क्षेत्र के खामोर में करेसिया का खेड़ा (देवपुरा) में भगवान श्री देवनारायण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आज होगी,कार्यक्रम में कांग्रेस पाती के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पीपीसी सदस्य नीरज गुर्जर,अजमेर सरस डेयरी पूर्व चेयरमैन रामचंद्र चौधरी,किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी,नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा,रतन चौधरी पूर्व सरस डेयरी चेयरमेन भीलवाड़ा, गुलाबपुरा नगरपालिका पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर सहित अनेक जाट समाज के नेता एवं जनप्रतिनिधि होंगे शामिल। खामोर के करेसिया का खेड़ा में में आयोजित श्री देवनारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में होंगे शामिल।