


गुलाबपुरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने गुलाबपुरा में श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थित सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आज़ाद कराने वाले व संपूर्ण जीवन देश एवं समाज कल्याण के लिए समर्पित रहने वाले राष्ट्रपिता गांधी जी की प्रतिमा पर सुत की माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।
सभी ने बापू के आदर्श जीवन व उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।इस मौके पर पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड ,नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गुलाबपुरा मधुसूदन पारीक ,गांधी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष महावीर लढ्ढा, संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ,पार्षद रामदेव खारोल ,कांग्रेस नेता सलीम मोहम्मद कुरैशी ,फतेह सिंह सोलंकी, राधेश्याम झंवर, एडवोकेट विनोद पुरोहित, अनवर हुसैन,राजू जूस वाले, रामधन जाट ,सूर्य प्रकाश शर्मा, अशोक मौर्य अभी मौजूद रहे।