

जयपुर । राज्य सरकार के शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के मार्गदर्शन में नगर पालिका क्षेत्र जोबनेर में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फूड बिजनेस ओपरेटर को सूचना दी गयी, जिससे जागरूक फूड बिजनेस ओपरेटर ने सुविधा का लाभ उठाने के लिये बढ चढकर हिस्सा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि सुबह से ही लोग लगातार फूड रजिस्ट्रेशन लाइसेंस बनवाने के लिये आना शुरू हो गये और सायंकाल तक यह सिलसिला लगातार जारी रहा। इस कैंप में कुल 39 आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिये तथा 03 आवेदन लाइसेंस के लिये प्राप्त हुए। जिन्हें मौके पर ही बनाकर खाद्य व्यापार से जुडे आवेदनकर्ताओं को वितरित किया गया। जिससे सरकार को कुल रूपये 23800 का राजस्व प्राप्त हुआ। साथ ही अन्य कई लाइसेंस /रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण किया गया।
मौके पर ही हाथों हाथ इस सुविधा का लाभ उठाने वाले लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। भूतिया अतिथि गृह में आयोजित शिविर का दुकानदारों ने लाभ उठाया और आभार जताया। खुदरा व्यापार मण्डल की ओर से कल्याण मल कुमावत, तेजा राम कुमावत, अमित जैन, मनोज जैन आदि का इस आयोजन में सहयोग रहा। शिविर के प्रभारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी और नंद किशोर कुमावत ने जानकारी देते अपील की कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के मुख्य काउंटर पर खाद्य लाइसेंस हमेशा प्रदर्शित रखें। बिना लाइसेंस के खाद्य व्यापार करना एफ. एस. एस. एक्ट के तहत अपराध है।
आगामी कैंप दिनांक 06 दिसंबर को लूणीयावास (जयपुर) में प्रस्तावित है।