

बाड़मेर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में कार्यरत अधिकारी पर कार्रवाई, अधिकारी ललित मेवाड़ा की गाड़ी में 70 हजार रुपए होने की सूचना, एसीबी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार का किया औचक निरीक्षण, सरकारी गाड़ी से 73800 रुपये हुए बरामद, एसीबी को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई, विभाग के हॉस्टल और बिल पास करने की एवज में रिश्वत लेकर जा रहे जालोर की तरफ, सूचना पर एसीबी ने ली गाड़ी की औचक तलाशी, तलाशी में मिले 73800 रुपये नगद, अब एसीबी एएसपी नरेन्द्र कुमार अंणखिया कर रहे है ललित कुमार से पूछताछ, बाड़मेर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज था ललित कुमार मेवाड़ा के पास, जालोर में मूल पोस्टिंग के साथ-साथ बाड़मेर व सिरोही का था अतिरिक्त चार्ज।