

कल्याणपुर । ग्राम टिबाणिया में स्थित ठाकुरजी मंदिर के पास सोमवार को भागवत कथा कार परम पूज्य संत राम प्रकाश महाराज के स्वागत सत्कार से भागवत कथा के प्रथम दिवस का भव्य शुभारम्भ हुआ. तत्पश्चात सोमवार की सुबह बोटीयार बालाजी मंदिर से कलश यात्रा का शुभारम्भ हुआ, कलश यात्रा के दौरान माताओं बहिनों ने सर पर कलश धारण कर भव्य कलश यात्रा निकाली , कलश यात्रा में शामिल भक्तों ने डीजे पर नाचते गाते झूमते आनंद लिया, भागवत कथा 22 दिसम्बर तक चलेगी, कथा का समय प्रतिदिन 12 बजे से 4 बजे तक चलेंगी, नैनी बाई का मायरा रात्रि में 7.30 से 10 बजे तक चलेगा! कथा में श्रोताओं की भारी भीड़ रहीं! आस पास के गांव से कथा सुनने वालों को लाने ले जाने के लिए आयोजन समिति के द्वारा वाहन की व्यवस्था भी की गयी है