

भीलवाड़ा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की REET-2024 एग्जाम देने गई एक विवाहिता परीक्षा केंद्र के बाहर से लापता हो गई। महिला ने केंद्र पर एग्जाम भी नहीं दिया। महिला गुरुवार को दूसरी पारी मे परीक्षा देने के लिए पहुंची थी, लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद जब महिला परिजनों को नहीं मिली तो पति समेत परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। साथ ही पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई। मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ने बताया- निकिता पत्नी हिमांशु चंदेल गुरुवार दोपहर 2 बजे अपने पति के साथ परीक्षा देने आजाद नगर स्थित कुंभा निकेतन स्कूल गई थी। पति हिमांशु ने निकिता को परीक्षा केंद्र के बाहर कतार में लगाया और फिर खुद भी रीट की परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा सेंटर पर चला गया। शाम को निकिता को लेने उसके ससुर सेंटर पर पहुंचे। पेपर खत्म हुआ, लेकिन निकिता वापस नहीं लौटी तो उन्होंने हिमांशु को इसकी जानकारी दी। इसके बाद महिला के मोबाइल पर कई बार कॉल किए गए, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया । इसके बाद सेंटर के बाहर जिस दुकान पर निकिता ने बैग रखा था, वहां पूछताछ की तो दुकानदार ने बताया कि महिला करीब 10 मिनट बाद ही अपना बैग लेकर वहां से चली गई थी। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के मोबाइल के आधार पर लोकेशन ट्रेस की जा रही है। साथ ही पति समेत अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है।खबर लिखें जाने तक महिला के बारे मे कोई जानकारी नहीं मिल पाई।