

भीलवाड़ा। महात्मा गांधी चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय स्थित पालना गृह की घंटी बजी और एक मासूम की रोने की किलकारी से हॉस्पिटल परिसर गूंजा। चिकित्साकर्मियों ने जब पालने की तरफ जाकर देखा तो एक मासूम पालने में बिलख रहा था। उसे तुरंत हॉस्पिटल में शिफ्ट कर इलाज शुरु किया गया।जानकारी के मुताबिक इस नवजात को जन्म के बाद कोई अज्ञात शख्स छोड़ गया। फिलहाल बच्चे की तबीयत सही है,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.इंदिरा सिंह के मुताबिक गुरुवार रात 9.40 बजे कोई व्यक्ति अस्पताल के पालना गृह में नवजात बच्चे को छोड़ गया। लाइट जलने पर स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा तो पालने में बच्चा था। उन्होंने उसे तुरंत बाल चिकित्सा देखभाल वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। बच्चे का वजन 2 किलो 290 ग्राम है। अस्पताल प्रशासन ने बच्चे की देखभाल के लिए विशेष व्यवस्था की है। चिकित्सक की निगरानी में विशेष नर्सिंग स्टाफ बच्चे की देखभाल कर रहा है।