

गुलाबपुरा । संबोध पब्लिक स्कूल गुलाबपुरा के आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह हुआ। इस अवसर पर सातवीं और आठवी कक्षा के विद्यार्थियों ने स्कूल स्टाफ के साथ श्री माधव गौ उपचार केंद्र का अवलोकन कर सभी गायों को आयुर्वेदिक लापसी और हरा चारा खिलाया। छोटे छोटे बछड़ो के साथ सेल्फी ली। उपचार केंद्र के नवनीत जांगिड ने बताया कि यहां पर आस पास के 50 किलोमीटर क्षेत्र से पीड़ित और निराश्रित गौवंश को यहां पर उपचार के लिए लाए जाते है। उनका यहां निःशुल्क उपचार किया जाता है लोग उपचार केंद्र पर अपने मांगलिक कार्यक्रम जैसे जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ मनाने आते है नगर के मधुसूदन पारीक ने उपचार केंद्र गुलाबपुरा पधारकर गौ सेवा कर अपना जन्मदिन मनाया। समिति के अध्यक्ष गुड्डू दिनवानी,सचिव मुकेश कुमार शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, सागर नुवाल,शुभम टेलर, कमल शर्मा ने स्कूल स्टाफ एवं मधुसूदन पारीक का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया किया। इस दौरान संबोध स्कूल के डायरेक्टर बलविंदर सिंह, पवन, ममता, रवि प्रताप, नंदलाल बाउजी, हुरडा निवासी प्रेमचन्द उपस्थित रहे