

योगेश त्रिवेदी (सुरभि) की रिपोर्ट
गुलाबपुरा। ADG एस सेंगाथिर ने किया गुलाबपुरा थाने का निरीक्षण, एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव भी रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा, सीओ जितेंद्र सिंह, सीआई हनुमान सिंह सहित शभूगढ़ रायला थाना प्रभारी रहे मौजूद ।पुलिस थाने का निरीक्षण करने के लिए दोपहर एडीजी एस सेंगाथिर पहुंचे जहां पर उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव भी साथ रहे। एडीजी के पहुंचने पर पुलिस कर्मियों द्वारा दी गई सलामी ली गई, व गुलाबपुरा थाना स्टाफ से परिचय कर मौजूद कम उपस्थित पर जानकारी ली।इसके उपरांत थानाधिकारी कक्ष में समस्त पुलिस थाना स्टाफ की एक बैठक ली, जिसमें एडीजी ने थाने में दर्ज मामलों सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की, व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान शाहपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, सीआई हनुमान सिंह चौधरी, रायला, शंभूगढ़ थाना प्रभारी इत्यादि मौजूद रहे।