

गुलाबपुरा। श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली स्नेह मिलन कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सभी ने गौमाता के संग होली का पावन त्यौहार मनाया। सभी ने एक दूसरे को रंग बिरंगे गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी, मनोरंजन खेल आयोजित किए गए, भजनों की अंताक्षरी की गई।भक्त गौमाता के भजनों पर खूब नाचे। एडवोकेट ललित धनोपिया ने बीमार गौवंशो की सेवा हेतु अपने जन्मदिवस पर 1 छत के पंखे का सहयोग किया। सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रभु लाल जाट, हरीश शर्मा, अनुराग कांकरिया, मनोज व्यास, विकास पारीक, राजू वर्मा, शंकर सेन, राजू माली, सागर नुवाल, सूरजकरण लड्ढा, जगदीश शर्मा, विवेक छिपा, सोनू रेगर, सुरेश शर्मा, सुरेश मेवाड़ा, सुरेन्द्र जांगिड, कुलदीप आचार्य, सत्यनारायण प्रजापत, नवनीत जांगिड, जगदीश चौबे, सोनू माली सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम उपरांत सभी ने सामूहिक भोजन प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव ने किया।