

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में संगम इंडिया लिमिटेड कपड़ा फैक्ट्री में मजदूरों ने बोनस और हाजिरी भत्ते की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ की,और जब पुलिस ने हालात को काबू में करने की कोशिश की, तो मजदूरों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुँचाया गया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।यह मामला हमीरगढ़ के चित्तौड़ रोड स्थित संगम इंडिया लिमिटेड का है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मंत्री देवेंद्र वैष्णव का कहना है कि करीब 20 मजदूरों को चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि मजदूर दीपावली से ही बोनस की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रबंधन ने अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
धरने पर बैठे मजदूरों का कहना है कि कुछ मजदूरों को बोनस और भत्ता दे दिया गया है, जबकि बाकी मजदूरों के साथ भेदभाव किया गया है। बार-बार बातचीत के बावजूद कोई सहमति नहीं बन पाई, जिसके कारण आज माहौल बिगड़ गया। फिलहाल फैक्ट्री प्रबंधन और मजदूर संघ के बीच बातचीत जारी है।