

गुलाबपुरा। सावन के पहले सोमवार पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में बड़ी संख्या में शिव भक्त भगवान ओंकार के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।आज पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ने पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवार को पवित्र तीर्थ नगरी पहुंचे पहले मां नर्मदा में स्नान कर मन को पवित्र किया फिर मंदिर पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन किये। अन्य स्थान महाकाल, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग,काल भैरव व माता बगलामुखी के भी दर्शन कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। साथ में शिव भक्त विकास मेवाड़ा,सौरभ वर्मा उपस्तिथ थे। उन्होंने भी अपने भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान किया तथा भोले बाबा का ध्यान किया। पूजा अर्चना की।