

आसींद। वर्तमान दौर में शिक्षक अपनी मर्यादाएं भूल कर शिक्षा के मंदिर में ही अपनी ही शिष्यों के साथ अमर्यादित हरकतें कर रहे हैं। ऐसी ही एक और घटना भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड में मालासेरी गांव में एक सरकारी स्कूल में सामने आई जहां एक शिक्षक ने अपनी शिष्या कक्षा दसवीं की छात्रा को गलत मैसेज ही नहीं भेजे वरन उसे वीडियो कॉल पर बात करने के लिए बार-बार दबाव बनाया। इसका खुलासा होने पर शिक्षक को एपीओ कर जॉच शुरू कर दी गई है।सूत्र के अनुसार आसींद ब्लॉक के मालासेरी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ अंग्रेजी विषय के शिक्षक लखन लाल शर्मा द्वारा इसी विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 10 की छात्रा को व्हाट्सएप पर गलत मैसेज भेज कर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करने का लगातार दबाव बना रहा था तथा इंस्टाग्राम पर भी बात करने के लिए बार-बार जिद कर रहा था शिक्षक की इस हरकत से आखिर परेशान होकर छात्रा ने अपने घर वालों को इससे अवगत कराया । शिक्षक की करतूत सुनकर छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल को शिकायत की इस पर प्रिंसिपल ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आसींद को घटना से अवगत कराया। सीबीईओ ने इस मामले को गंभीर मानते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और प्रिंसिपल की शिकायत पर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग अजमेर अनिल कुमार शर्मा ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक लखन लाल शर्मा को आदेशों की प्रतीक्षा में (एपीओ) करते हुए मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा कर दिया है और इस संबंध में जांच प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है कि लखन शर्मा चूरू जिले का रहने वाला है। विदित की इसी पीईईओ क्षेत्र में शिक्षक कंवर लाल एवं कर्मचारी लीला द्वारा के अश्लील हरकतो की जांच चल रही है।