

गुलाबपुरा । श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा में एक रुग्ण गौमाता ने बछड़ी को जन्म दिया जन्म के कुछ समय बाद गौमाता का देवलोक गमन हो गया। बछड़ी के पालन पोषण पर संकट आ गया। मोतीनगर कॉलोनी गुलाबपुरा निवासी भागचंद जाट के घर पे भी उसी दिन एक देशी गौमाता ने बछड़े को जन्म दिया जब भाग चंद जाट को पता लगा कि माधव गौ उपचार केंद्र की नवजात बछड़ी के लालन पालन पर संकट आ रहा है तो भागचंद जाट ने निस्वार्थ भाव से अपनी गौमाता ओर बछड़े को श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा ले आए अब इस गौमाता से बछड़े और बछड़ी का पोषण हो रहा है गौमाता अपने वात्सल्य भाव से दोनों बछड़ों को दुग्ध पिला रही है। अनाथ बछड़ी को फिर से मां का दुलार मिल गया।