

गुलाबपुरा । गुलाबपुरा अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन का स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ,पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,उपखंड अधिकारी रोहित सिंह चोहान पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, सी.पी. गोस्वामी मुख्य चिकित्सा अधिकारी भीलवाडा, भाजपा नगर अध्यक्ष इंदरमल चपलोत ने लोकार्पण किया।विधायक सांखला ने सोनोग्राफी मशीन का बटन दबाकर क्षेत्र वासियों को नई सौगात दी। प्रधान राठौड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि गुलाबपुरा उपखंड के क्षेत्र वासियों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हे व
क्षेत्रवासियो के लिए बड़े हर्ष एवं गौरव का विषय है। प्रधान राठौड ने स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला का धन्यवाद व आभार जताते हुए उनकी कार्यशैली एवम विकास कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । विधायक सांखला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा आम जन के हित में लगातार अच्छे से अच्छा प्रयास कर रही है । आमजन को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन सुविधा के लिए लैब का निर्माण करवाया जा चुका है एवं अस्पताल का रिनोवेशन कार्य चल रहा है । चिकित्सालय में गायनिक डॉक्टर की मांग को पूरी करने के लिए आश्वस्त किया ।
20 लाख रुपए की लागत से लगी सोनोग्राफी मशीन द्वारा सप्ताह में 2 दिन जरूरतमंदों को सुविधा मिलेगी। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी विजयसिंह राठौड़ ने विधायक सांखला सहित अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान बि सी एम एच ओ सौरभ गुप्ता ,सीएसआर हेड अभय गौतम,जिला मंत्री महेंद्र सिंह चुंडावत, फलामदा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत ,लड्डू बना,कृष्ण गोपाल त्रिपाठी,अरिहंत जैन ,दीपक कुमार सेन,विजय सिंह पंवार,किरण सिंह पूर्व पार्षद,चंद्रशेखर मेवाड़ा,चैन सिंह चपलोत,मनोज सिंह,तेजेन्द्र सिंह,जितेंद्र शर्मा,मंगल सिंह,नितिन चपलोत सहित चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।