

हुरडा । कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज शुभारंभ आसींद हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला द्वारा किया गया इस अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत, हुरडा सरपंच शायरी देवी, पूर्व सरपंच कैलाश जाट, पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल, भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री कालूराम भांबी ,दीपक सेन, लड्डू बन्ना रूपाहेली, चंद्रशेखर मेवाड़ा, पूर्व पार्षद किरण सिंह, अरिहंत जैन और कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।