

गुलाबपुरा । पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हुरडा में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा , अध्यक्ष पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड व गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, जीएसएस अध्यक्ष गजराज चौधरी, विभागीय प्रतिनिधि सत्यनारायण नागर ,सरपंच शायरी देवी, पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। संस्था प्रधान रवि कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन देते हुऐ तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित कार्यक्रमो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं बताया कि जिले की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 11 पंचायतों की 550 छात्राओं ने कबड्डी खो खो ,जुडो,बैडमिनटन वॉलीबॉल,साईकलिंग, ट्रेक व फिल्ड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो जिसमें 6 से 8 जूनियर व 9 से 12 सीनियर की टीमों ने भाग लिया।जिसमे सीनियर वर्ग में चैंपियन हुरडा विद्यालय एवं जूनियर वर्ग में डाबला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रही।
संस्था प्रधान ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों एवं निर्णायको का धन्यवाद व आभार प्रकट किया ।
सभी अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक के रूप में स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। मुख्य अतिथि मेवाड़ा ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।मनोज आसोपा ने मंच का संचालन किया।
रविंद्र जांगिड़, प्रोग्राम ऑफिसर समसा सुरेश कोली , राकेश जोशी,राजेन्द्र माहेश्वरी,बाबु लाल रेगर,संपत व्यास,सुनिल लढ्ढा,भामाशाह हगामी मेवाड़ा, धर्मीचंद खींची, रामस्वरूप खींची, रोडु जाट, सहित स्टाफ साथी एवं छात्राएं मौजूद रही।