

गुलाबपुरा। राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो का शुभारंभ भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा को आवंटित बूथ श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर उपखंड अधिकारी रोहित सिंह चौहान द्वारा किया गया। पल्स पोलियो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीडी गुप्ता, परिषद संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल के सानिध्य में और भारत विकास परिषद को आवंटित द्वितीय बूथ भाटी गेस्ट हाउस पर भाजपा नगर अध्यक्ष इंदर चंद चपलोत द्वारा किया गया। प्रांतीय प्रभारी केडी मिश्रा, किशोर राजपाल, सेवा प्रमुख संपत व्यास, शिवदयाल डाड, मनोज तोषनीवाल,प्रेम चंद दिनवानी (गुड्डू भाई),महादेव मुंदडा, निर्मल बंसल आदि सदस्य उपस्थित रहे । हुरडा में परिषद प्रभारी मंजू देवी लखारा और रतन लाल लखारा ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया ।