

383 रोगियों को हुआ निशुल्क इलाज ,199 के होंगे निशुल्क ऑपरेशन
आसींद । आसींद क्षेत्र के कालियास कस्बे के वरिष्ठ भामाशाह एवं समाजसेवी स्वर्गीय नाथूलाल त्रिपाठी की पुण्य स्मृति में कालियास कस्बे की सुंदर वाटिका में जिला अंधतत्व निवारण समिति भीलवाड़ा की प्रशासनिक अनुमति से निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। गुलाबपुरा नगरपालिका की वार्ड पार्षद प्रियंका शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि रविवार को कालियास कस्बे की सुंदर वाटिका में प्रातः 9:00 से 2:00 तक शिविर का आयोजन हुवा , इस शिविर में कुल 383 रोगियों की निशुल्क नेत्र रोगियों की नजर चश्मा,काला पानी,मोतीयाबिन्द,नासूर पर्दे की बीमारी आदि की जांच निशुल्क की गई , वहीं परीक्षण पश्चात् ऑपरेशन योग्य 199 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निर्धारित दिनांक को निशुल्क किए जाएंगे. वही ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को चाय बिस्किट भोजन एवं बिस्तर को गोमाबाई नेत्रालय द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे.
ऑपरेशन वाले मरीजों को नेत्रालय पहुंचने में वापस लाने की व्यवस्था भी निशुल्क होगी,
ऑपरेशन हेतु भर्ती होने वाले मरीजों को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी को साथ में लाना आवश्यक है । इस शिविर के कारण आसपास के रहने वाले जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हुई.
स्वर्गीय नाथूलाल जी की त्रिपाठी पुण्य स्मृति में आयोजित इस शिविर में कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। स्वर्गीय नाथूलाल जी त्रिपाठी कालियास कस्बे के वरिष्ठ भामाशाह थे उनके द्वारा कहीं जनकल्याण के कार्य किए गए। उनकी प्रत्येक पुण्य स्मृति के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस मौके पर गुलाबपुरा नगर पालिका की वार्ड पार्षद प्रियंका शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, विनोद शर्मा,राजकुमार शर्मा , सहित सैकड़ो लोग लोग मौजूद रहे.