

पाली/जयपुर। आज रविवार को राजस्थान पेंशनर्स समाज का प्रान्तीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह-2024 जयपुर में लोक सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिड़ला के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिडला ने कहा कि पेंशनर्स को सरकारी कामकाजो का लम्बा अनुभव होने के कारण इनके ज्ञान एवं अनुभव का सरकार को पूरा लाभ लेना चाहिए। बिड़ला ने राजस्थान पेंशनर्स की राज्य स्तर पर वांछित लंबित मांगों को यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। राजस्थान पेंशनर समाज के क्षेत्रीय प्रभारी दिनेश दवे ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष शंकरसिंह मनोहर ने राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2024-25 में राजस्थान पेंशनर्स की लंबित मांगों को पूरा करने पर आभार जताते हुए प्रदेश में पेंशनर्स कल्याण बोर्ड का गठन करने के साथ-साथ जिन जिलों में पेंशनर्स भवन नहीं बने हुए हैं वहां भवन के लिए नि:शुल्क भूमि आवंटित करने की सरकार से मांग की। अधिवेशन में पेंशनर्स कल्याणार्थ स्मारिका का विमोचन किया। अधिवेशन में जयपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। अधिवेशन में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, जयपुर विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य मौजूद रहे।कार्यक्रम में पेंशन विभाग के निदेशक डॉ देवराज, परियोजना निदेशक आरजीएचएस शिप्रा विक्रम ने पेंशनर्स को अब तक दी जा रही पेंशनर्स हितार्थ महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अन्य समस्याओ को राज्य स्तर पर शीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष सोहनलाल जोशी ने बताया कि राजस्थान में लगभग 5,80,000 पेंशनर्स हैं तथा पचास जिलाध्यक्ष व करीबन 270 उप शाखाएं हैं। क्षेत्रीय प्रभारी दिनेश दवे ने बताया है कि अधिवेशन में राजस्थान पेंशनर समाज पाली जिलाध्यक्ष सोहनलाल जोशी ,संरक्षक हस्तीमल अरोडा, कमल प्रकाश शर्मा,भुवनेश शर्मा,राजूसिंह के अलावा जिले की समस्त उप शाखाओ के अध्यक्ष , पदाधिकारीगण व सदस्यगणो ने भाग लिया।