

गुलाबपुरा । आदर्श विद्या मंदिर गुलाबपुरा के भाई ,बहनों ने श्री माधव गौ उपचार केंद्र का भ्रमण किया। वहां पर श्री माधव गौ उपचार समिति सचिव मुकेश शर्मा ने गौ उपचार केंद्र पर गायों की सेवा उनके भरण पोषण व उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बच्चों को अवगत कराया ।बच्चों को भारतीय परंपरा में गौ माता के महत्व एवं उनके प्रति सम्मान की भावना विकसित हो सके, गौ सेवा के प्रति अपने कर्तव्य का उन्हें भान हो सके इस हेतु यह छोटा सा कार्यक्रम रखा गया इसी के साथ भाई, बहन पास ही स्थित दोवणिया बालाजी के मंदिर परिसर में भी दर्शन हेतु गए। विद्यालय के शिक्षक दीप सिंह व दिनेश कुमार छिपा साथ रहे!