

खारी का लांबा/गुलाबपुरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित ज्योति कलश रथ यात्रा का स्वागत एवं अभिनंदन बस स्टेंड खारी का लांबा में किया गया। भव्य शक्ति ज्योति कलश यात्रा का ग्रामीणो ने डीजे व शुद्ध मन के साथ अगुवाई कर ग्राम के मुख्य मार्ग रावला चौक से होते हुए बावडी के बालाजी चौक पर पहुंची । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबा के छात्र छात्राओ को संस्कार, नशा मुक्ति, योग एवं प्राणायाम के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। दिव्य शक्ति ज्योति कलश यात्रा अंटाली,खेजडी,गागेडा मे होते हुए लांबा पहुंची। पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर ,संपत परिहार ,जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के सांवरलाल भील ने कलश यात्रा में सम्मिलित गायत्री परिवार के भक्तों का ऊपरणा औढाकर स्वागत सत्कार किया ।
रावला चौक में चांदावत (राठोड) परिवार जनो ने दिव्य शक्ति ज्योति कलश की आरती कर पुष्प वृषा की।
गायत्री परिवार के सत्यनारायण नगर में बताया कि यह रथ तपस्थली युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से दिव्य ऊर्जा से युक्त ज्योति कलश लांबा पहुंचा हे इसके दर्शन व ऊर्जा से सब परिवारों में स्नेह का वातावरण बने, संताने श्रेष्ठ संस्कार वाली हो, जन-जन में सद्बुद्धि का संचार हो ,सभी धर्म जाति नर नारी का भेद मिटे और अपने समाज अपने राष्ट्र सशक्त बने और समाज और राष्ट्र को सुरक्षित रखे।
यह कलश यात्रा पीड़ितों की पीड़ा हरने ,सबको सुख सौभाग्य प्रदान करने के लिए गांव-गांव पहुंच रहा है। सभी ग्रामीणों ने श्रद्धा एवं विश्वास के साथ दिव्यज्योति कलश का पूजा पाठ कर पुष्प अर्पित किए।
शंकर सिंह राठौड़ ,गणपत सिंह राठौड़, रणजीत सिंह राठौड़ संस्था प्रधान ओमप्रकाश नुवाल जगदीश चंद्र आमेटा ,मुकेश सेन, मुकेश पुरी, भेरूलाल टेलर, अंबालाल प्रजापत, नागेश्वर दाधीच सहित सैकड़ो ग्रामीण जन एवं महिलाएं मौजूद रही।