

आसींद। उपखण्ड क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बंक्यारानी माताजी के मंदिर का दानपात्र खोला गया गया। वही कोषाध्यक्ष देवीलाल गुर्जर ने बताया कि श्री बंक्यारानी मातेश्वरी धार्मिक एवं चैरिटेबल ट्रस्ट माताजी खेड़ा में ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी गठित करने के कारण इस बार दो महीनों बाद दानपात्र खोला गया , दानपात्र से कुल 35 लाख 9 हजार छह सौ पचपन रुपए की दानराशि प्राप्त हुई । वही बताया कि शुक्रवार ओर शनिवार को अंतिम गणना की गई वही दान पत्र खोलने के दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।इस मौके पर बंक्यारानी मातेश्वरी धार्मिक एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मी चंद गुर्जर , कोषाध्यक्ष देवीलाल गुर्जर , उपाध्यक्ष पन्नालाल गुर्जर , मंत्री नाथूलाल गुर्जर , मोतीराम रेमता , लाभू राम , जीवन लाल , ईश्वर लाल , कानाराम भाटिया , नारायण लाल , श्रवण लाल , देवीलाल , हिन्दुराम , हीरालाल मौजूद रहे ।